25.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

सेबी ने शेयर ब्रोकरों के लिए नियम, एल्गो ट्रेडिंग की परिभाषा तय करने का प्रस्ताव रखा

Newsसेबी ने शेयर ब्रोकरों के लिए नियम, एल्गो ट्रेडिंग की परिभाषा तय करने का प्रस्ताव रखा

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अनुपालन का बोझ कम करने के लिए बुधवार को शेयर ब्रोकरों से संबंधित नियमों में सुधार के तहत ‘एल्गो ट्रेडिंग’ की परिभाषा तय करने का प्रस्ताव रखा।

इस प्रस्ताव के मुताबिक, ‘एल्गो ट्रेडिंग’ का मतलब ऐसे किसी भी शेयर लेनदेन ऑर्डर से होगा जो स्वचालित निष्पादन तंत्र के जरिये तैयार या जारी किया गया हो। मौजूदा नियमों में अभी तक इसकी कोई परिभाषा तय नहीं है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ‘सिर्फ निष्पादन मंच’ (ईओपी) की भी परिभाषा सुझाई है, जिसके तहत ऐसे डिजिटल या ऑनलाइन मंच आएंगे जो म्यूचुअल फंड की प्रत्यक्ष निवेश योजनाओं में खरीद, बिक्री और दूसरी योजना में निवेश जैसी सुविधा दें।

इसके अलावा सेबी ने शेयर ब्रोकरों को सरकारी प्रतिभूतियों के लेनदेन के लिए प्रचलित समझौता-आधारित आदेश मिलान मंच ‘एनडीएस-ओएम’ तक पहुंच देने का भी प्रस्ताव रखा है। यह सुविधा फिलहाल बैंकों और प्राथमिक डीलरों को ही मिली हुई है।

प्रस्तावित ढांचे में ब्रोकरों की जिम्मेदारियों में निवेशकों के धन एवं प्रतिभूतियों की सुरक्षा, जोखिम प्रबंधन, आंतरिक नियंत्रण और मजबूत साइबर सुरक्षा तंत्र शामिल होंगे। पात्र स्टॉक ब्रोकरों (क्यूएसबी) के लिए दायित्व भी बढ़ाने की बात कही गई है।

सेबी के मुताबिक, इन प्रस्तावों का उद्देश्य अनुपालन को सरल, आसान और कम लागत वाला बनाने के साथ ही निवेशक संरक्षण और उद्योग में भरोसा बढ़ाते हुए इसके विकास को प्रोत्साहन देना है।

सेबी ने इस प्रस्ताव पर तीन सितंबर तक सार्वजनिक रूप से सुझाव आमंत्रित किए हैं।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles