27.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

इटली के तट के निकट प्रवासियों की नाव पलटी, कम से कम 20 लोगों की मौत: संरा

Newsइटली के तट के निकट प्रवासियों की नाव पलटी, कम से कम 20 लोगों की मौत: संरा

रोम, 13 अगस्त (एपी) इटली के लैम्पेदुसा द्वीप के पास लगभग 100 प्रवासियों को ले जा रही एक नाव पलट गई, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इटली में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के प्रवक्ता फिलिपो उंगारो ने बताया कि 60 बचे लोगों को लैम्पेदुसा के एक केंद्र में लाया गया है। बचे हुए लोगों के अनुसार, जब नाव लीबिया से रवाना हुई थी, तब उसमें 92 से 97 प्रवासी सवार थे।

यूएनएचसीआर के मुताबिक, अधिकारियों ने 20 शव बरामद कर लिए हैं और 12 से 17 अन्य लोगों की तलाश जारी है।

एपी प्रशांत पवनेश

पवनेश

See also  TECNO Launches Spark Go 2 – a Reliable Smartphone That’s Built to Last at INR 6,999

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles