25.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

हिप्र: ‘स्टोन क्रशर’ पर छापेमारी के बाद भाजपा विधायक ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव होने का आरोप लगाया

Newsहिप्र: ‘स्टोन क्रशर’ पर छापेमारी के बाद भाजपा विधायक ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव होने का आरोप लगाया

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 13 अगस्त (भाषा) हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा के करीबी रिश्तेदार प्रवीण शर्मा के स्वामित्व वाले एक ‘स्टोन क्रशर’ पर अवैध खनन के आरोप में पुलिस की छापेमारी के एक दिन बाद विधायक ने बुधवार को इस कार्रवाई को अपने खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया।

आशीष शर्मा ने यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमीरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम ने उनकी (शर्मा) छवि खराब करने की ‘साजिश’ के तहत ‘राजनीति से प्रेरित’ यह कार्रवाई की है।

आशीष शर्मा उन तीन निर्दलीय विधायकों में शामिल थे जिन्होंने पिछले साल राज्यसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन को वोट दिया था। बाद में, वह भाजपा में शामिल हो गए थे और उपचुनाव में हमीरपुर से दोबारा जीत हासिल की थी।

विधायक ने पुलिस पर प्रवीण शर्मा के खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), पुलिस अधीक्षक (एसपी), पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) और संबंधित थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है।

आशीष शर्मा ने कहा कि सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि यह ‘झूठी’ कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई है।

आशीष शर्मा ने कहा, ‘हमीरपुर की जनता के आशीर्वाद से हम झूठे मुकदमों के आगे नहीं झुकेंगे। शंकर महादेव के आशीर्वाद से हम पूरी ताकत से भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लड़ेंगे।’

एक गुप्त सूचना के आधार पर, एएसपी राजेश के नेतृत्व में एक टीम ने सुजानपुर में अवैध तरीके से ‘स्टोन क्रशिंग’ का पता लगाया था। टीम ने छापेमारी के दौरान कई वाहन जब्त किए। इस स्थान पर जुलाई से उत्खनन बंद था।

इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles