25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

चेन्नई में आंदोलनकारी सफाई कर्मियों को हटाया गया, विपक्ष ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर निशाना साधा

Newsचेन्नई में आंदोलनकारी सफाई कर्मियों को हटाया गया, विपक्ष ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर निशाना साधा

चेन्नई, 14 अगस्त (भाषा) चेन्नई में नगर निगम के मुख्यालय रिपॉन बिल्डिंग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों को पुलिस ने बुधवार देर रात हटा दिया, जिसकी विपक्ष ने तीखी आलोचना की।

मद्रास उच्च न्यायालय के एक बयान के कुछ घंटों बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। उच्च न्यायालय ने कहा था, ‘हमें उम्मीद है कि आंदोलन के नाम पर फुटपाथ/रास्तों को अवरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा।’

पुलिस कर्मचारियों को हटाने के बाद वाहनों में दूसरी जगह ले गई।

सफाई कर्मचारी सफाई कार्यों के निजीकरण का विरोध करते हुए एक अगस्त से यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

विपक्षी दल अन्नाद्रमुक के प्रमुख और तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ई. के. पलानीस्वामी और टीवीके के संस्थापक व अभिनेता विजय ने पुलिस कार्रवाई को लेकर सत्तारूढ़ द्रमुक की आलोचना की।

भाषा जोहेब मनीषा वैभव

वैभव

See also  कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ‘इंडिया’ के घटक दलों के सांसदों के लिए सोमवार को रात्रिभोज आयोजित करेंगे

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles