25.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

बिहार: राजग सांसद एवं उनके एमएलसी पति को ‘‘दो मतदाता पहचान पत्र रखने’’ पर निर्वाचन आयोग का नोटिस

Newsबिहार: राजग सांसद एवं उनके एमएलसी पति को ‘‘दो मतदाता पहचान पत्र रखने’’ पर निर्वाचन आयोग का नोटिस

पटना/मुजफ्फरपुर, 14 अगस्त (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बिहार के वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद वीणा देवी और उनके पति एवं जनता दल यूनाइटेड के विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह को कथित तौर पर दो-दो मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आयोग की इस कार्रवाई से कुछ ही घंटों पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि दंपति के पास दो-दो मतदाता पहचान पत्र हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) ने सांसद और उनके पति को नोटिस भेजकर 16 अगस्त तक दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग को जवाब देने को कहा है।’’

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि वीणा देवी के पास दो ईपीआईसी (इलेक्ट्रॉनिक मतदाता पहचान पत्र) कार्ड हैं। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत बिहार में प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची से कथित तौर पर लिए गए स्क्रीनशॉट साझा करते हुए यह आरोप लगाया।

वीणा देवी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मेरा नाम मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट की मतदाता सूची में कैसे आया। मैं केवल साहेबगंज विधानसभा सीट की पंजीकृत मतदाता हूं। मुझे इसके बारे में प्रेस के माध्यम से पता चला।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि यह विसंगति निर्वाचन अधिकारियों द्वारा की गई अनियमितताओं के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुजफ्फरपुर मतदाता सूची से अपना नाम हटाने के लिए एक प्रपत्र जमा किया है।

वीणा देवी ने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव जो चाहें वह कहें… वह विपक्ष में हैं, इसलिए वह सत्तारूढ़ दलों के नेताओं के खिलाफ ऐसी बातें कहेंगे।’’

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles