26.6 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

पाकिस्तान ने एकता के आह्वान के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

Newsपाकिस्तान ने एकता के आह्वान के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 14 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मतभेदों से ऊपर उठकर न्याय, समानता तथा सभी की सेवा के विचार को साकार करने वाला देश बनाने का आह्वान किया।

सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार, इस अवसर पर अपने अलग-अलग संदेशों में जरदारी और शरीफ ने देश-विदेश में सभी पाकिस्तानियों को बधाई दी और कहा कि साहस, एकता और बलिदान से ही पाकिस्तान का निर्माण हुआ।

जरदारी ने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव का हवाला देते हुए अपने संदेश में कहा, ‘‘हम इस स्वतंत्रता दिवस को नए गर्व और आशा की भावना के साथ मना रहे हैं, क्योंकि इस वर्ष मई में बाहरी आक्रमण के सामने राष्ट्र ने अपनी ताकत और एकता की पुष्टि की है।’’

चार दिवसीय संघर्ष में पाकिस्तान की ‘‘विजय’’ का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे ‘‘हमारे लोगों में नए आत्मविश्वास की भावना जागृत हुई है, हमारी संस्थाओं में विश्वास बहाल हुआ है, तथा विश्व स्तर पर पाकिस्तान का कद बढ़ा है।’’

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में सात से 10 मई तक पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

राष्ट्रपति जरदारी ने कश्मीरियों के प्रति पाकिस्तान के अटूट कूटनीतिक, नैतिक और राजनीतिक समर्थन को भी दोहराया।

प्रधानमंत्री शरीफ ने अपने संदेश में कहा, ‘‘हम जल संसाधनों सहित अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा और सुरक्षा के लिए सतर्क हैं।’’

See also  भारत को वैश्विक शक्तियां तब तक धमकाएंगी जब तक कि वह एक ‘महाशक्ति’ नहीं बन जाता : इटर्नल सीईओ

उन्होंने पाकिस्तान की संप्रभुता की रक्षा करने का संकल्प व्यक्त किया। साथ ही शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के सिद्धांतों तथा बातचीत और कूटनीति के माध्यम से क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों के समाधान में अपने विश्वास को दोहराया।

शरीफ ने कहा कि भारत को जम्मू-कश्मीर मुद्दे सहित सभी विवादों के समाधान के लिए ऐसी ही इच्छाशक्ति दिखाने की आवश्यकता है।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles