ईटानगर, 14 अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनाइक ने बृहस्पतिवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर छह प्रतिष्ठित संगठनों और सैन्य इकाइयों को राज्यपाल प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
यह सम्मान दिरांग स्थित राष्ट्रीय पर्वतारोहण एवं साहसिक खेल संस्थान (एनआईएमएएस), डोगरा रेजिमेंट की दूसरी बटालियन, जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री की 16वीं बटालियन, ‘फोर कोर सिग्नल रेजिमेंट’, 305 फील्ड अस्पताल और 667 ‘आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन’ को प्रदान किया गया।
राजभवन के अधिकारियों के अनुसार, इन संगठनों और इकाइयों को राज्य एवं उसके लोगों के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना, सशस्त्र बलों एवं स्थानीय आबादी के बीच विश्वास बढ़ाना तथा अरुणाचल की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करना शामिल है।
राज्यपाल ने कहा कि इन संगठनों और सैन्य इकाइयों का समर्पण सेवा की सच्ची भावना, साहस, करुणा और राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
भाषा राजकुमार पारुल
पारुल