21.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

वोडाफोन आइडिया का घाटा जून तिमाही में बढ़कर 6,608 करोड़ रुपये पर

Newsवोडाफोन आइडिया का घाटा जून तिमाही में बढ़कर 6,608 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) कर्ज में फंसी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का एकीकृत घाटा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में बढ़कर 6,608 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुख्य रूप से वित्तीय लागत बढ़ने के कारण कंपनी का घाटा बढ़ा है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 6,426.7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

वोडाफोन आइडिया का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान लगभग पांच प्रतिशत बढ़कर 11,022.5 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 10,508.3 करोड़ रुपये था। आय बढ़ने का मुख्य कारण प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व में वृद्धि है।

कंपनी का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व आलोच्य तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 177 रहा, जो बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में 154 रुपये था।

कंपनी ने कहा कि 30 जून, 2025 तक, वोडाफोन आइडिया पर बैंकों का बकाया ऋण (ब्याज सहित) 1,944.5 करोड़ रुपये था। स्पेक्ट्रम और समायोजित सकल राजस्व मद में आगे के लिए टाला गया कुल मिलाकर भुगतान दायित्व ( ब्याज सहित) 1,99,140.3 करोड़ रुपये है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने मुख्य परिचालन अधिकारी अभिजीत किशोर को मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी है। वह अक्षय मूंदड़ा की जगह लेंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त होने वाला है।

किशोर की नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए स्वीकृत की गई है। यह 19 अगस्त से प्रभावी होगी।

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles