अहमदाबाद, 14 अगस्त (भाषा) अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा अपनी किराना दुकान ढहाये जाने के नोटिस के विरोध में जशोदानगर इलाके में 37-वर्षीय एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित एक वीडियो में नर्मदा कुमावत अपनी किराना दुकान के बाहर एएमसी कर्मचारियों से बहस के बाद खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाती नजर आ रही हैं। उनके पति रमेश और अन्य लोगों ने तुरंत उन पर पानी डालकर आग बुझाई, जिससे उनकी जान बच गई।
सहायक पुलिस आयुक्त पी.डी. जडेजा ने बताया कि रमेश और तीन अन्य लोग भी झुलस गए हैं और सभी को मणिनगर के एल.जी. अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जडेजा ने कहा, ‘‘महिला, उसके पति और तीन अन्य लोग फिलहाल खतरे से बाहर हैं। उसने गुस्से में खुद को आग लगा ली, क्योंकि पहले भी उसकी किराना दुकान तोड़ी गई थी और अवैध निर्माण के चलते उसे फिर से नोटिस दिया गया है। वटवा जीआईडीसी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।’
घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने नगर निगम अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला।
भाषा शुभम सुरेश
सुरेश