27.8 C
Jaipur
Friday, August 15, 2025

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के 5,000 से अधिक विशिष्ट अतिथि शामिल हुए

Newsलाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के 5,000 से अधिक विशिष्ट अतिथि शामिल हुए

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) ऐतिहासिक लाल किले पर शुक्रवार को आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश भर से आंगनवाड़ी सहयोगियों, लखपति दीदी और ग्राम सरपंचों सहित लगभग 5,000 विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।

आमंत्रित अतिथियों में आगामी विशेष ओलंपिक 2025 के लिए भारतीय दल के सदस्य, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेता और खेलो इंडिया पैरा खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भी शामिल रहे।

राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के तहत मान्यता प्राप्त किसान, औषधीय पौधों की खेती में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसान, और ई-नेगोशिएबल वेयरहाउस रसीदों के लिए ऋण गारंटी योजना के माध्यम से ऋण प्राप्त करने वाली सहकारी समितियां भी इस समारोह का हिस्सा थीं।

इस समारोह में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ प्लस) गांवों के सरपंच और ‘कैच द रेन’ अभियान के सदस्य शामिल हुए।

अतिथियों में प्रधानमंत्री-युवा मेंटरशिप योजना के तहत चुने गए लेखक, प्रधानमंत्री-विकास के तहत प्रशिक्षित कुशल युवा, और प्रधानमंत्री-दक्ष, श्रेयस (प्रशिक्षुता और कौशल में उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं के लिए योजना) और श्रेष्ठ (लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना) योजनाओं के छात्र लाभार्थियों ने भी उपस्थित दर्ज कराई।

प्रधानमंत्री वन धन योजना, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति हब योजना, विश्वास पहल, और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसटीएफडीसी) द्वारा समर्थित उद्यमियों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह, सफल प्राथमिक कृषि ऋण समितियां, और लखपति दीदी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जैसी प्रमुख योजनाओं के लाभार्थी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विजेता दिल्ली के स्कूलों के प्रतिनिधियों, स्वच्छता अभियान के तहत चयनित 50 सफाई कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों, मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों, और पुनर्वासित महिलाओं एवं बच्चों ने भी समारोह में भाग लिया और सामाजिक क्षेत्र की सहभागिता दर्ज कराई।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल स्वयंसेवक, रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार पहल के अंतर्गत नवप्रवर्तक, ‘माई भारत’ के स्वयंसेवक और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के आदिवासी बच्चे भी इस दल का हिस्सा थे।

सांस्कृतिक जीवंतता को बढ़ाते हुए, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 1,500 से अधिक लोग पारंपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय समारोह में शामिल हुए। सीमावर्ती गांवों से आए अतिथि देश की सीमाओं पर स्थित समुदायों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जे.पी. नड्डा, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जितेंद्र सिंह, अर्जुन मेघवाल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा भी उपस्थित रहे।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles