जयपुर, 15 अगस्त (भाषा) राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सबसे ज्यादा 93 मिमी बारिश टोंक के निवाई में दर्ज की गई।
मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि टोंक के वनस्थली में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि डूंगरपुर तहसील, तिजारा, सीकर, कामां और बुहाना में 40-40 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इस दौरान विभिन्न स्थानों पर 10 से 30 मिमी बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जैसलमेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भाषा कुंज
मनीषा
मनीषा