28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

असमिया लोगों के लिए संघर्ष करते रहेंगे: हिमंत

Newsअसमिया लोगों के लिए संघर्ष करते रहेंगे: हिमंत

गुवाहाटी, 15 अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि वह राज्य के मूल निवासियों और उनकी पहचान के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

गुवाहाटी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए, शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने इस संघर्ष के तहत 1.2 लाख बीघा (16,000 हेक्टेयर से अधिक) भूमि से अतिक्रमण हटा दिया है।

उन्होंने कहा, ‘लव जिहाद की तरह, अब एक वर्ग भूमि जिहाद में लिप्त होकर असमिया पहचान को खतरे में डालने की कोशिश कर रहा है। बेदखली अभियान के माध्यम से हमने यह संदेश दिया है कि हमारी सरकार कभी समझौता नहीं करेगी।’

बांग्ला भाषी मुसलमानों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘अज्ञात’ लोगों की आक्रामकता ने निचले और मध्य असम की जनसांख्यिकी को बदल दिया, और फिर उनकी नजर ऊपरी व उत्तरी असम पर पड़ी।

उन्होंने कहा, ‘उन्हें रोकने के लिए, हमने उनके आक्रमण के खिलाफ़ युद्ध की घोषणा कर दी है। मैं वादा करता हूं कि हम चरागाहों, आदिवासी इलाकों और सरकारी जमीन के हर टुकड़े से अज्ञात लोगों को बेदखल कर देंगे।’

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

See also  खाटू श्याम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की संभावना तलाशी जा रही है : हरियाणा के मंत्री

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles