25.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

‘सपा बहादुर’ चाहते हैं कि पिछड़ा वर्ग सैफई परिवार की गुलामी करे : केशव मौर्य

News‘सपा बहादुर’ चाहते हैं कि पिछड़ा वर्ग सैफई परिवार की गुलामी करे : केशव मौर्य

लखनऊ, 15 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पिछड़ों का असली दुश्मन करार देते हुए कहा कि ‘सपा बहादुर’ और उनकी पार्टी चाहती है कि पिछड़ा वर्ग सैफई परिवार की गुलामी करे।

सपा प्रमुख यादव ने बृहस्पतिवार को मौर्य के गृह जिले कौशांबी के चायल क्षेत्र की विधायक पूजा पाल को विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करने के कुछ घंटे बाद ही समाजवादी पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया था।

इस कार्रवाई के अगले ही दिन केशव प्रसाद मौर्य ने पूजा पाल का मामला उठाते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

मौर्य ने “एक्स” पर पोस्ट किया,“सपा बहादुर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पिछड़ों के असली दुश्मन हैं, जो चाहते हैं कि पिछड़ा वर्ग सैफई परिवार की गुलामी करे।”

उपमुख्यमंत्री ने लिखा, “विधायक पूजा पाल, स्व. विधायक राजू पाल की विधवा, सपा के अराजक राज का दर्द जानती हैं। सपा शासन हत्या, लूट, दहशत का पर्याय रहा है।”

मौर्य ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं करने, चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था का प्रतीक है।

विधानसभा के मॉनसून सत्र में आयोजित विजन-2047 पर अनवरत 24 घंटे की चर्चा में शामिल पूजा ने कहा था कि उनके पति के हत्यारे अतीक अहमद को मौजूदा सरकार की अपराध विरोधी नीतियों ने जमीन पर ला दिया।

पाल ने इसका सारा श्रेय मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को देते हुए कहा,‘‘मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मुख्यमंत्री जी ने मेरे छिपे हुए आंसू देखे जिसे वर्षों तक किसी ने नहीं देखा।’’

पूजा पाल के विधायक पति राजू पाल की 2005 में उनकी शादी के नौ दिन बाद ही हत्या कर दी गई थी। पाल की हत्या में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके पूर्व विधायक भाई अशरफ़ को आरोपी बनाया गया था। अतीक और अशरफ की अप्रैल 2023 में प्रयागराज के एक अस्पताल में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब उन्हें पुलिस अभिरक्षा में लाया गया था।

भाषा आनन्द राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles