26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

मुंबई में ‘बेस्ट’ द्वारा संचालित सीएनजी बस में आग लगी, यात्री सुरक्षित

Newsमुंबई में 'बेस्ट' द्वारा संचालित सीएनजी बस में आग लगी, यात्री सुरक्षित

मुंबई, 15 अगस्त (भाषा) मुंबई की सार्वजनिक परिवहन सेवा और बिजली प्रदाता बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) द्वारा संचालित सीएनजी से चलने वाली बस में शुक्रवार को विक्रोली इलाके में आग लग गयी।

आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ‘बेस्ट’ के बेड़े की यह दूसरी बस है, जिसमें एक महीने में आग लग गयी है।

‘बेस्ट’ ने एक बयान में कहा कि मारुति ट्रैवल से लीज पर ली गई सीएनजी बस विक्रोली स्टेशन से कन्नमवार नगर जा रही थी तभी अपराह्न करीब 3:25 बजे तारों के जलने के कारण चालक के केबिन में धुआं भर गया।

बस के चालक और परिचालक ने गाड़ी में रखे एक अग्निशामक यंत्र से आग बुझाई। शहर की दमकल इकाई को भी सूचित किया गया, लेकिन उनकी टीम के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।

उन्होंने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि चालक दल ने दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले ही उन्हें सुरक्षित बचा लिया था।

हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन बेस्ट अधिकारियों को संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी होगी।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

See also  L&T Technology Services Wins ~$60 Million Software Engineering Engagement From US Tier-I Telecom Provider

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles