गडचिरोली, 15 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले में पिछले कुछ दिनों में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि तीन अन्य ने भी इस संदिग्ध बुखार के संक्रमण के कारण जान गंवाई। चार लोगों की मौत के बाद अधिकारियों ने समय पर रोकथाम के उपाय न अपनाने को लेकर एक स्वास्थ्य अधिकारी समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गडचिरोली जिले के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुलचेरा तालुका के 10-12 गांवों में कुल 117 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए, जहां ये चार मौतें हुईं।
उन्होंने कहा, ‘डेंगू से पहली मौत छह अगस्त को हुई। इसके बाद अन्य तीन मरीजों की मौत 8, 11 और 13 अगस्त को हुई।’
अधिकारी ने बताया कि इन मृतकों में से एक मरीज डेंगू से संक्रमित पाया गया, जबकि तीन संदिग्ध मामले निजी अस्पताल में पाए गए।
उन्होंने कहा, ‘समय पर रोकथाम के उपाय न अपनाने के कारण एक स्वास्थ्य अधिकारी और दो स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित किया गया।’
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को लगाम इलाके में डेंगू के फैलने की जानकारी सात अगस्त को मिली।
वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की 15 टीम, कुल 25 गांवों में संदिग्ध डेंगू और मलेरिया के मामलों के लिए सर्वे कर रही हैं।
भाषा राखी पवनेश
पवनेश