कीव, 15 अगस्त (भाषा) यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को भारत को उसके स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वह (भारत) रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने के प्रयासों में योगदान देगा।
जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भारत के लोगों, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “इस हफ्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हमारी अच्छी एवं स्पष्ट बातचीत हुई, जब मुझे व्यक्तिगत रूप से इस अवसर की शुभकामनाएं देने का मौका मिला।”
उन्होंने लिखा, “हमारे राष्ट्रों को स्वतंत्रता और गरिमा के पक्ष में खड़े होने के साथ-साथ शांति और विकास की ललक का अनुभव है। हमें आशा है कि भारत इस युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में योगदान देगा ताकि हमारी स्वतंत्रता एवं सप्रभुता वाकई सुरक्षित रहे।”
जेलेंस्की का यह पोस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का के एंकोरेज में होने वाली शिखर बैठक से कुछ घंटे पहले आया है, जिसका उद्देश्य रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करना है, जो अब अपने चौथे वर्ष में है।
भाषा पारुल राजकुमार
राजकुमार