मुंबई, 15 अगस्त (भाषा) भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार 21 वर्षीय बांग्लादेशी महिला उस समय जेजे अस्पताल से फरार हो गई, जब उसे इलाज के लिए जेल से वहां लाया गया था। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पांच महीने की गर्भवती रुबीना इरशाद शेख बृहस्पतिवार को एक कांस्टेबल को धक्का देकर सरकारी अस्पताल से भाग गई।
अधिकारी ने कहा, ‘वह एक बांग्लादेशी नागरिक है, जिसे देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में पांच अगस्त को नवी मुंबई में हिरासत में लिया गया था। उसे बायकुला महिला जेल में रखा गया था और बुखार, त्वचा संबंधी संक्रमण आदि के इलाज के लिए जेजे अस्पताल लाया गया था।’
उन्होंने बताया, ‘शेख पर हिरासत से भागने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उस पर पहले से ही पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।’
अधिकारी ने बताया कि शेख को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल