29.7 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

PM मोदी से मुलाकात और लखनऊ यात्रा की तैयारी, अंतरिक्ष यात्री शुभांशु अमेरिका से हुए रवाना

NewsPM मोदी से मुलाकात और लखनऊ यात्रा की तैयारी, अंतरिक्ष यात्री शुभांशु अमेरिका से हुए रवाना

Shubhanshu Coming India: नई दिल्ली, 16 अगस्त। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के बाद रविवार को भारत लौटने वाले हैं। वह अपने अनुभव मित्रों एवं सहकर्मियों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हैं।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 2027 में अपनी पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान पर नजर गड़ाए हुए है। शुक्ला पिछले एक साल से अमेरिका में हैं और आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 मिशन का प्रशिक्षण ले रहे थे। शुक्ला के यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने और उसके बाद अपने गृहनगर लखनऊ जाने की उम्मीद है। उम्मीद है कि वह 22-23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में भाग लेने के लिए राजधानी में वापस आएंगे।

भारत लौटने को लेकर उत्सुक

शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर एक हवाई जहाज में बैठे हुए अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट की और साथ में लिखा कि अमेरिका छोड़ते समय वह मिश्रित भावनाओं से भरे हुए थे और अपने अनुभव सभी के साथ साझा करने के लिए भारत लौटने को लेकर उत्सुक हैं।

शुक्ला ने पोस्ट किया, ‘‘भारत वापसी के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं। मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का दुख है जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार थे। मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर भी उत्साहित हूं। मुझे लगता है जिदगी यही है।’’

अलविदा कहना कठिन

उन्होंने कहा, ‘‘मिशन के दौरान और उसके बाद सभी से अविश्वसनीय प्यार और समर्थन पाकर, मैं भारत वापस आने पर आप सभी के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं। अलविदा कहना कठिन होता है, लेकिन हमें जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए। जैसा कि मेरी कमांडर पैगी व्हिटसन बड़े प्यार से कहती हैं, ‘अंतरिक्ष उड़ान में एकमात्र स्थिर चीज परिवर्तन है’। मेरा मानना है कि यह बात जीवन पर भी लागू होती है।’’

बॉलीवुड फिल्म स्वदेश के गीत को किया याद

शुक्ला बॉलीवुड फिल्म स्वदेश के गीत को याद करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दिन के अंत में – ‘यूं ही चला चल राही- जीवन गाड़ी है समय पहिया’।’ यह गाना 25 जून को अमेरिका से आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 मिशन पर यात्रा करने से ठीक पहले उनकी प्लेलिस्ट में था। शुक्ला और उनके न जा पाने की स्थिति में (यात्रा के लिये) ‘आरक्षित’ अंतरिक्ष यात्री प्रशांत नायर ने शुक्रवार को ह्यूस्टन स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन विकसित करने पर भी काम कर रहा है और कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला हाल में एक अंतरिक्ष मिशन से लौटे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष स्टेशन से वापस आ गए हैं… आने वाले दिनों में वह भारत लौटेंगे।’’

शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे। वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने कई प्रयोग भी किए। तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों – पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ शुक्ला ने 18-दिवसीय मिशन के दौरान कई प्रयोग किए।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का से दिया संदेश, भारत पर सख्त रुख की तैयारी? यहां पढ़ें पूरी डिटेल

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles