21.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

कोलकाता पुलिस ने विवादास्पद फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर को जारी किये जाने से ‘रोका’

Newsकोलकाता पुलिस ने विवादास्पद फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर को जारी किये जाने से 'रोका'

कोलकाता, 16 अगस्त (भाषा) कोलकाता पुलिस ने 1946 के कलकत्ता दंगों पर आधारित विवादास्पद फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर शनिवार को जारी किये जाने से रोक दिया। इसके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने यह दावा किया।

फिल्म का ट्रेलर दोपहर में महानगर के एक पांच सितारा होटल में जारी किया जाना था।

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

अग्निहोत्री ने हालांकि आरोप लगाया कि यह लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है, क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी दे दी थी और “कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस पर लगे प्रतिबंध पर स्थगन आदेश दे दिया था।”

‘द बंगाल फाइल्स’ 1940 के दशक के दौरान अविभाजित बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर आधारित है।

यह फिल्म पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

भाषा

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles