32.3 C
Jaipur
Thursday, May 15, 2025

राजस्थान के चार जिलों में बम धमाके की ईमेल धमकी से हड़कंप, डॉग स्क्वॉड के साथ सर्च ऑपरेशन जारी

Fast Newsराजस्थान के चार जिलों में बम धमाके की ईमेल धमकी से हड़कंप, डॉग स्क्वॉड के साथ सर्च ऑपरेशन जारी

जयपुर, बारां, अलवर और प्रतापगढ़ में धमकी के बाद सरकारी इमारतें खाली कराई गईं, अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला

राजस्थान में एक ही दिन में चार अलग-अलग जिलों में बम धमाके की ईमेल धमकी ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है। जयपुर, बारां, अलवर और प्रतापगढ़ में विभिन्न सरकारी परिसरों को खाली करवाकर सुरक्षा बलों और डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। अब तक की जांच में कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम और तीन जिलों के कलेक्टरेट परिसर रहे निशाने पर

धमकी भरे ईमेल में जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम, बारां, अलवर और प्रतापगढ़ के कलेक्टर कार्यालय परिसरों का नाम शामिल था। सभी जगहों पर सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हरकत में आकर इमारतें खाली कराईं और जांच शुरू की।

प्रतापगढ़ में DM को मेल, पांच बड़े सरकारी दफ्तर खाली कराए गए

प्रतापगढ़ में DM की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी मिलने के बाद, कलेक्टर कार्यालय, एसपी ऑफिस, अदालत परिसर, जिला परिषद और CMHO कार्यालय को तुरंत खाली करा दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर तैनात की गईं। बम निरोधक दस्ता उदयपुर से बुलाया गया है।

राजस्थान के चार जिलों में बम धमाके की ईमेल धमकी से हड़कंप, डॉग स्क्वॉड के साथ सर्च ऑपरेशन जारी
राजस्थान के चार जिलों में बम धमाके की ईमेल धमकी से हड़कंप, डॉग स्क्वॉड के साथ सर्च ऑपरेशन जारी

बारां में डेढ़ बजे तक सर्च पूरा, कुछ नहीं मिला

बारां के मिनी सचिवालय को भी धमकी भरे ईमेल के बाद तुरंत खाली करवाया गया। अधिकारियों के अनुसार, दोपहर 1:30 बजे तक पूरी तलाशी की गई लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सुरक्षा एजेंसियां अब ईमेल के स्रोत और भाषा की जांच में जुटी हैं।

अलवर में दक्षिण भारतीय भाषा में मिली धमकी, 2 बजे तक का अल्टीमेटम

अलवर जिले में धमकी ईमेल दक्षिण भारत की भाषा में लिखा गया था, जिसमें दोपहर 2 बजे तक धमाका होने की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही मिनी सचिवालय में मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉड से जांच करवाई गई। ASP के नेतृत्व में तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला, लेकिन अब भी मुख्य द्वार पर कड़ी निगरानी जारी है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles