23.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

केरल में भारी बारिश के कारण जलभराव; मौसम विभाग ने पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया

Newsकेरल में भारी बारिश के कारण जलभराव; मौसम विभाग ने पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया

तिरुवनंतपुरम, 16 अगस्त (भाषा) केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण शनिवार को निचले इलाकों में जलभराव हो गया और राज्य के कुछ बांधों और जलाशयों में जलस्तर भी बढ़ गया।

राज्य में दिन भर बारिश जारी रही, जिसके कारण कुछ निचले इलाकों में जलभराव की खबरें आईं। बारिश के कारण कुछ बांधों और जलाशयों का जलस्तर भी बढ़ गया।

प्रदेश के पथानमथिट्टा जिले में, पानी छोड़ने के लिए दोपहर में कक्की जलाशय के दो द्वार खोले गए।

पलक्कड़ जिले में, मीनकारा, चुलियार और वालयार बांधों का जलस्तर ‘तीसरे चरण की चेतावनी’ की स्थिति में पहुंच गया।

इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के एर्णाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

साथ ही, शेष नौ जिलों में आज के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है।

ऑरेंज अलर्ट का मतलब 11 सेमी से 20 सेमी तक की अत्यधिक भारी बारिश और येलो अलर्ट का मतलब 6 सेमी से 11 सेमी तक की भारी बारिश है।

आईएमडी ने यह भी कहा कि दिन में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवायें चलने की आशंका है।

इसके अतिरिक्त, आईएमडी ने यह भी अनुमान लगाया है कि 16 से 20 अगस्त के बीच केरल के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी और इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवायें चलने की भी आशंका है।

खराब मौसम और 60 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाओं के कारण, 16 से 18 अगस्त के बीच केरल-कर्नाटक-लक्षद्वीप तटों पर मछली पकड़ने की गतिविधियों के प्रति भी आगाह किया गया है।

See also  योग के मामले में ‘मिलेनियल्स’ सबसे आगे, 74 प्रतिशत लोग नियमित रूप से करते हैं अभ्यास: रिपोर्ट

भाषा रंजन प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles