23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

छत्तीसगढ़ में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुईं दो नन ने केरल भाजपा प्रमुख से मुलाकात की

Newsछत्तीसगढ़ में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुईं दो नन ने केरल भाजपा प्रमुख से मुलाकात की

तिरुवनंतपुरम/नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुईं दो कैथोलिक नन ने शनिवार को भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर से नयी दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नन के साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे।

नन – प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस – को 25 जुलाई को छत्तीसगढ़ में कथित मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस महीने की शुरुआत में दोनों नन को वहां की एक विशेष एनआईए अदालत ने जमानत पर रिहा किया था।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि दोनों नन और उनके परिवार के सदस्य चंद्रशेखर से मिले और उनके हस्तक्षेप के लिए धन्यवाद किया।

बाद में एक नन के रिश्तेदार ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ इस मामले को लेकर अपनी चिंताएं साझा कीं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन लोगों से अच्छी तरह वाकिफ हैं, जिन्होंने नन के जेल में रहने के दौरान हमारे लिए हस्तक्षेप किया था। हम उन सभी का धन्यवाद करना चाहते हैं। हम इसी सिलसिले में यहां आए हैं।’’

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

See also  लड़ाई में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 59 हजार के पार: गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles