28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

देहरादून स्थित आरआईएमसी में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए, प्रवेश परीक्षा सात दिसंबर को

Newsदेहरादून स्थित आरआईएमसी में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए, प्रवेश परीक्षा सात दिसंबर को

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) दिल्ली सरकार ने जुलाई 2026 से शुरू होने वाले सत्र के लिए देहरादून स्थित ‘राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज’ (आरआईएमसी) में प्रवेश के वास्ते छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

शिक्षा निदेशालय द्वारा हाल ही में जारी परिपत्र के अनुसार, प्रवेश परीक्षा सात दिसंबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

आरआईएमसी दून घाटी का एक प्रमुख सैन्य स्कूल है, जो छात्रों को भारतीय सशस्त्र बलों में करियर के लिए तैयार करता है।

परिपत्र के अनुसार, उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 11 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और एक जुलाई, 2026 तक उनकी उम्र 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

परिपत्र में कहा गया है कि प्रवेश के समय अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल की सातवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए या कक्षा सात उत्तीर्ण होना चाहिए।

अधिसूचना में दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके या 600 रुपये (जाति प्रमाण पत्र के साथ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 555 रुपये) का डिमांड ड्राफ्ट भेजकर आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।

भरे हुए आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 अक्टूबर तक शिक्षा निदेशालय के परीक्षा प्रकोष्ठ में पहुंच जाने चाहिए।

भाषा शफीक संतोष

संतोष

See also  खबर न्यायालय केरल नर्स यमन दो

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles