29.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

अदिति सत्र के सर्वश्रेष्ठ कार्ड के साथ पोर्टलैंड क्लासिक में पांचवें स्थान पर पहुंची

Newsअदिति सत्र के सर्वश्रेष्ठ कार्ड के साथ पोर्टलैंड क्लासिक में पांचवें स्थान पर पहुंची

पोर्टलैंड (ओरेगन), 17 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक मौजूदा सत्र के सर्वश्रेष्ठ 65 के कार्ड के साथ एलपीजीए टूर के ‘द स्टैंडर्ड पोर्टलैंड क्लासिक’ में शीर्ष पांच में पहुंच गयी।

अदिति ने इस दौरान तीसरे दौर में सात बर्डी लगायी। मौजूदा सत्र में 12 टूर्नामेंटों में अदिति का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन संयुक्त नौवां स्थान ( मायाकोबा में रिवियेरे माया ओपन) में रहा है।

शुरुआती दो दौर में 69 और 70 का कार्ड खेलने वाली अदिति ने तीसरे दिन की शुरुआत लगातार दो बर्डी से की।   उन्होंने इसके बाद छठे, सातवें और आठवें होल में लगातार तीन बर्डी लगाये। उनके अगले दो बर्डी 13वें और 14वें होल में आये। उनका कुल स्कोर 12 अंडर का है।

भारतीय मूल की अमेरिकी गोल्फर गुरलीन कौर (65-68-70) 13 अंडर के स्कोर के साथ चौथे जबकि भारतीय मूल की कनाडा की सवान्नाह ग्रेवाल (69-67-72) आठ अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 25वें स्थान पर है।

जापान की अकेई इवाई आठ अंडर 64 का कार्ड खेलने के बाद दो शॉट की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

भाषा आनन्द पंत

पंत

See also  ‘गद्दार’ कहे जाने को लेकर विधानपरिषद में मंत्री की शिवसेना(उबाठा) नेता के साथ नोकझोंक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles