30.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

Pakistan Asia Cup Team Announce: कौन संभालेगा पाकिस्तान की कप्तानी? बाबर आजम और रिजवान की छुट्टी

NewsPakistan Asia Cup Team Announce: कौन संभालेगा पाकिस्तान की कप्तानी? बाबर आजम और रिजवान की छुट्टी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज यानि 17 अगस्त को एक बड़ा ऐलान किया है। पीसीबी ने यूएई में खेली जाने वाली ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की है। जिसमें अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का पत्ता साफ कर दिया है। मतलब इस टीम में इन दोनों बल्लेबाजों को शामिल नहीं किया गया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी वेबसाइट पर टीम की घोषणा की जिसमें तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम और बाएं हाथ के गेंदबाज सलमान मिर्जा शामिल हैं। एशिया कप की शुरुआत नौ सितंबर से यूएई में टी-20 प्रारूप में होगी।

इससे पहले सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम 29 अगस्त से सात सितंबर तक शारजाह में अफगानिस्तान और मेजबान यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी। पाकिस्तान को आठ टीमों के एशिया कप टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें यूएई और ओमान भी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट नौ से 28 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

वसीम और सलमान मिर्ज़ा को भी मौका

तेज़ गेंदबाजी में स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ़ को शामिल किया गया है। इनके साथ मोहम्मद वसीम और युवा सेंशेसन सलमान मिर्ज़ा को भी टीम में जगह दी गई है।

पाकिस्तान की टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम।

Q1. पाकिस्तान की एशिया कप टीम में किन बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली?
पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम से अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर कर दिया गया है।

Q2. पाकिस्तान की कप्तानी किसे सौंपी गई है?
 टीम की कमान सलमान अली आगा को दी गई है।

Q3. एशिया कप 2025 कब और कहाँ खेला जाएगा?
 एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में टी-20 प्रारूप में आयोजित होगा।

Q4. पाकिस्तान किस ग्रुप में शामिल है और उसके साथ कौन-सी टीमें हैं?
 पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहाँ उसकी टक्कर भारत, यूएई और ओमान से होगी।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles