23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

नवविवाहिता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

Newsनवविवाहिता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

मुजफ्फरनगर (उप्र), 17 अगस्त (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में 26 वर्षीय नवविवाहिता ने रविवार को अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये एक कथित ‘सुसाइड नोट’ में महिला ने अपने पति, सास और नन्द पर दहेज की खातिर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में मयंक शर्मा की पत्नी गोल्डी अपने कमरे में मृत पाई गई।

उनके मुताबिक, यह कदम उठाने से पहले महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था।

प्रजापत ने बताया कि कथित सुसाइड नोट में गोल्डी ने आरोप लगाया कि उसका पति, सास और नन्द दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करते थे और इसी वजह से वह आत्महत्या कर रही है।

उन्होंने बताया कि गोल्डी की शादी छह महीने पहले ही हुई थी।

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सलीम नोमान

नोमान

See also  Phoenix Palladium Unveils Gourmet Village: South Mumbai's Landmark for Global Flavors

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles