27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

गाजा में बंधक बनाए गए इजराइली लोगों के परिजनों ने की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

Newsगाजा में बंधक बनाए गए इजराइली लोगों के परिजनों ने की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

यरूशलम, 17 अगस्त (एपी) इजराइल में बंधकों की रिहाई के लिए समझौते की मांग को लेकर रविवार को प्रदर्शनकारियों का अभियान तेज हो गया, जिसके बाद उन्हें तितरबितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया।

कुछ सप्ताह पहले चरमपंथी समूहों ने बदहाल बंधकों के वीडियो जारी किए थे, जिसके बाद बंधकों और मारे गए लोगों के परिवारों के दो समूहों ने प्रदर्शन आयोजित करने का आह्वान किया था।

प्रदर्शनकारियों को डर है कि लड़ाई तेज होने से सात अक्टूबर 2023 को बंधक बनाए गए लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है। उन्हें उम्मीद है कि बंधक अब भी जिंदा हैं। इजराइल का मानना है कि 20 बंधक जीवित हैं।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, “हम बंधकों की लाशों की कीमत पर युद्ध नहीं जीतना चाहते।”

पूरे इजराइल में दर्जनों जगहों पर प्रदर्शनकारी एकत्र हुए, जिनमें राजनेताओं के आवास, सैन्य मुख्यालयों और प्रमुख राजमार्ग शामिल हैं। इस दौरान उन पर पानी की बौछारें की गईं, जबकि प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम कर दीं। प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए कुछ रेस्तरां और सिनेमाघर बंद कर दिए गए।

इस बीच, पुलिस ने 38 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।

तेल अवीव के बंधक चौक पर प्रदर्शन के दौरान अर्बेल येहूद नामक व्यक्ति ने कहा, ‘सैन्य दबाव से बंधकों को वापस नहीं लाया जा सकता। उन्हें वापस लाने का एकमात्र तरीका बिना किसी आनाकानी के समझौता करना है।’

एपी जोहेब संतोष

संतोष

See also  खबर महाराष्ट्र निवेशक कार्यालय दो

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles