मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मास्टर आर्यन वार्ष्णेय ने रविवार को सुनील वैद्य को हराकर मुंबई फिडे क्लासिकल टूर्नामेंट के दूसरे सत्र अखिल भारतीय शतरंज मास्टर्स में लगातार दूसरी जीत हासिल की।
दर्श शेट्टी ने दीपक रैना को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की जबकि पासबोला संविद ने मोहसिन यूनुस शेख को हराकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा।
ओम गडा ने शुभ पटेल को शिकस्त दी जबकि एएफएम (एरिना फिडे मास्टर) प्रशांत चोगले ने अनिल सुचित को पराजित किया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द