34.7 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

दिल्ली: आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Newsदिल्ली: आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) पशु अधिकार कार्यकर्ताओं और पशु प्रेमियों ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर आवारा कुत्तों को नगर निगम के आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने दावा किया कि ये आश्रय स्थल ‘अस्तित्वहीन और अपर्याप्त’ हैं।

कनॉट प्लेस के निकट हनुमान मंदिर, रामलीला मैदान और पीतमपुरा के पैसिफिक मॉल में प्रदर्शन आयोजित किए गए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि आश्रय स्थलों में कुत्तों को स्थानांतरित करने का कदम उठाया गया, तो इससे सड़क पर रहने वाले हजारों कुत्तों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा।

आयोजकों के अनुसार, दिन भर चलने वाले प्रदर्शन की शुरुआत रामलीला मैदान में एक रैली के साथ हुई। उन्होंने रैली को आयोजन स्थल पर पशु कल्याण समुदाय का पहला बड़ा जमावड़ा बताया।

विरोध-प्रदर्शन में कथित तौर पर लगभग 300-400 लोगों ने हिस्सा लिया।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles