टोरंटो, 17 अगस्त (एपी) एक दिन पहले हड़ताल पर गए एयर कनाडा के 10,000 से अधिक ‘फ्लाइट अटेंडेंट’ ने रविवार को काम पर लौटने के आदेश को मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद विमानन कंपनी को अपनी उड़ानें बहाल करने की योजना टालनी पड़ी।
कनाडा औद्योगिक संबंध बोर्ड ने सरकार के हस्तक्षेप के बाद एयरलाइन कर्मचारियों को रविवार को दोपहर दो बजे तक काम पर लौटने का आदेश दिया था। इसके बाद, एयर कनाडा ने कहा था कि वह शाम से उड़ानें फिर से शुरू करने की योजना बना रही है।
हालांकि, कंपनी के 10,000 से अधिक ‘फ्लाइट अटेंडेंट’ का प्रतिनिधित्व करने वाले संघ ‘कैनेडियन यूनियन ऑफ पब्लिक एम्प्लॉइज’ ने कहा कि वह काम पर लौटने के आदेश पर अमल नहीं करेगा और हड़ताल जारी रखेगा, जिसके बाद कंपनी ने कहा कि उसे सोमवार शाम से परिचालन बहाल होने की उम्मीद है।
‘कैनेडियन यूनियन ऑफ पब्लिक एम्प्लॉइज’ के प्रवक्ता ह्यूग पोलियट ने शनिवार को पुष्टि की थी कि अनुबंध की शर्तों को लेकर कोई समझौता न होने के बाद कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। इसके थोड़ी देर बाद एयर कनाडा का बयान आया था कि वह अपना सभी परिचालन फिलहाल रोक रहा है।
एयर कनाडा रोजाना औसतन 700 उड़ानों का संचालन करती है। कंपनी का परिचालन पूरी तरह से ठप पड़ने से हर रोज लगभग 1.30 लाख यात्रियों के प्रभावित होने का अनुमान है, जबकि 25,000 कनाडाई विभिन्न देशों में फंस सकते हैं।
एपी
पारुल राजकुमार
राजकुमार