संयुक्त राष्ट्र, 18 अगस्त (भाषा) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान में हाल में आई अचानक बाढ़ के कारण हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया।
महासचिव ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और आपदा प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की।
महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र की टीम जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’’
भारत और पाकिस्तान में बाढ़ में कथित तौर पर सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और कई अब भी लापता हैं।
भाषा खारी शोभना
शोभना