25.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

स्पेन में वन अग्नि से निपटने के लिए 500 और सैनिकों को किया जा रहा है तैनात

Newsस्पेन में वन अग्नि से निपटने के लिए 500 और सैनिकों को किया जा रहा है तैनात

लिस्बन (पुर्तगाल), 18 अगस्त (एपी) स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने रविवार को कहा कि देश में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जंगलों में लगी आग से निपटने के लिए 500 और सैनिक भेजे जा रहे हैं।

जवानों की संख्या में इजाफे का फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब पहले से ही 1,400 से अधिक जवान, खासकर उत्तर-पश्चिमी गैलिसिया क्षेत्र के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में जुटे हैं।

इसके साथ ही, मदद के लिए यूरोपीय देशों से भेजे जाने वाले हवाई जहाजों का इंतजार किया जा रहा है।

गैलिसिया क्षेत्र की सरकार के प्रमुख अल्फोंसो रुएडा ने प्रधानमंत्री सांचेज की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अग्निशमन दल गैलिसिया में ओरेंस शहर के निकट 12 जगह लगी भीषण आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं।

रुएडा ने कहा, ‘‘घरों को अब भी खतरा है, इसलिए कुछ जगहों पर लॉकडाउन लगाया गया है और लोगों को वहां से निकाला जा रहा है।’’

स्पेन की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ‘एईएमईटी’ ने कहा कि रविवार को स्पेन के कुछ इलाकों में तापमान 45 सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

एपी खारी शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles