23.8 C
Jaipur
Thursday, September 11, 2025

रास में पूर्व सदस्य ला गणेशन को दी गई श्रद्धांजलि

Newsरास में पूर्व सदस्य ला गणेशन को दी गई श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) राज्यसभा में सोमवार को पूर्व सदस्य ला गणेशन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 15 अगस्त को ला गणेशन का निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।

उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने गणेशन के निधन का जिक्र करते हुए बताया कि पूर्व नौकरशाह गणेशन ने 2016 से 2018 तक उच्च सदन में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।

उन्होंने बताया कि गणेशन ने 2021 से 2025 के बीच मणिपुर, पश्चिम बंगाल और नगालैंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया।

गणेशन को 12 फरवरी, 2023 को नगालैंड का 21वां राज्यपाल नियुक्त किया गया और उन्होंने उसी वर्ष 20 फरवरी को पदभार ग्रहण किया था।

सदन में मौजूद सदस्यों ने दिवंगत पूर्व सदस्य के सम्मान में कुछ पलों का मौन रखा।

भाषा

मनीषा वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles