30.2 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

रामबन में भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग यातायात के लिए बंद

Newsरामबन में भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग यातायात के लिए बंद

रामबन/जम्मू, 18 अगस्त (भाषा) भारी बारिश के कारण रामबन ज़िले में कई जगहों पर भूस्खलन और पहाड़ियों से पत्थर गिरने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार तड़के यातायात के लिए बंद कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि अंतर-क्षेत्रीय सड़कों – मुगल और सिंथन रोड पर यातायात सामान्य रूप से जारी है और यात्रियों को मार्ग अनुशासन का पालन करने की सलाह दी गई है क्योंकि दूसरी गाड़ियों से आगे निकलने की होड़ में जाम लग सकता है।

जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस विभाग के एक परामर्श में कहा गया है, ‘‘कई जगहों पर पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद है। राजमार्ग पर भारी बारिश हो रही है। सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।’’

इसमें कहा गया है कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम में सुधार और सड़क साफ होने तक यात्रा न करें।

भारी बारिश के कारण उधमपुर जिले में शारदा माता मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ है। साथ ही मंकी मोड़ और रामबन जिले के मरूग इलाके में भी भूस्खलन हुआ है।

उन्होंने बताया कि राजमार्ग से अवरोध हटाकर उसे यातायात योग्य बनाने के लिए लोग और मशीनें काम कर रही हैं।

भाषा गोला शोभना

शोभना

See also  सिंगापुर के राष्ट्रपति गहरे गड्ढे से महिला को निकालने वाले सात भारतीय श्रमिकों से मुलाकात करेंगे

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles