ठाणे, 18 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक ऑनलाइन ‘ट्रेडिंग’ योजना में निवेश करने के नाम पर दो लोगों ने 48 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी की। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसने सोशल मीड़िया मंच फेसबुक पर इस ‘ट्रेडिंग’ योजना का विज्ञापन देखा था। उसे एक व्हॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां धोखेबाज ‘आईपीओ’ में निवेश करने के लिए उकसाया करते थे।
पीड़ित ने इस वर्ष मई और जून महीने में कुछ बैंक खातों में 40,99,814 रुपये भेजे जिसके बाद उसके ऐसा दर्शाया गया कि उसका निवेश बढ़कर 88,39,072 रुपये हो गया है लेकिन वह यह पैसे निकाल नहीं पाया।
वर्तक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब धोखेबाजों ने उससे रकम की 20 प्रतिशत राशि कर के रूप में चुकाने को कहा तब व्यक्ति को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।
पैसे वापस पाने के सभी प्रयास विफल रहने के बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा। अधिकारी ने बताया कि उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 3(5) (साझा मंशा) के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
भाषा सुमित मनीषा
मनीषा