32.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

एअर इंडिया ने तकनीकी खामी के कारण ज्यूरिख-दिल्ली उड़ान रद्द की

Newsएअर इंडिया ने तकनीकी खामी के कारण ज्यूरिख-दिल्ली उड़ान रद्द की

मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) एअर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने 17 अगस्त की अपनी ज्यूरिख-दिल्ली उड़ान तकनीकी कारणों की वजह से रद्द कर दी।

हालांकि, विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि उड़ान भरने से ठीक पहले इंजन में समस्या आने के कारण इस सेवा को रद्द किया गया।

कुछ दिनों पहले ही टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस विमानन कंपनी ने कहा था कि उसने अपने बोइंग 787 विमान बेड़े का गहन ‘‘निरीक्षण’’ किया और उसे कोई समस्या नहीं मिली।

पिछले दो दिन में एअर इंडिया ने तकनीकी खामियों का हवाला देते हुए आखिरी समय में एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान समेत कम से कम से दो उड़ानें रद्द की हैं।

एअर इंडिया यूरोपीय गंतव्यों के लिए अपने बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों का इस्तेमाल करती है।

एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘ज्यूरिख से दिल्ली के लिए 17 अगस्त को निर्धारित उड़ान एआई152 तकनीकी कारणों और बाद में ज्यूरिख में रात्रि कर्फ्यू के कारण रद्द कर दी गई।’’

विमानन कंपनी ने बताया कि उसने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानें उपलब्ध कराई हैं और वह यात्रियों को होटल में ठहराने की सुविधा भी दे रही है। साथ ही, उड़ान रद्द होने पर पूरा किराया वापस करने का विकल्प भी दिया जा रहा है।

एक यात्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘इंजन में तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए एअर इंडिया की ज्यूरिख-दिल्ली उड़ान ‘टेक-ऑफ’ से ठीक पहले रद्द कर दी गई।’’

भाषा

खारी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles