इस्लामाबाद, 18 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान में पोलियो के दो नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस साल इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।
मीडिया की खबरों के अनुसार, पोलियो के दो नए मामले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहिस्तान लोअर जिले और सिंध प्रांत के बदीन जिले से सामने आए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया में पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही ऐसे देश हैं जहां पोलियो समाप्त नहीं हुआ है।
‘जियो न्यूज’ ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के ‘रीजनल रेफरेंस लेबोरेटरी फॉर पोलियो इरेडिकेशन’ के हवाले से बताया कि खैबर पख्तूनख्वा में पीड़ित छह वर्षीय बच्ची है, जबकि सिंध में 21 माह की बच्ची पोलियो से संक्रमित पाई गई है।
इस साल पाकिस्तान में अब तक दर्ज 21 मामलों में से 13 खैबर पख्तूनख्वा से और छह सिंध से हैं। पंजाब प्रांत और पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र से एक-एक मामला सामने आया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही दुनिया के वे दो देश हैं जहां पोलियो अब भी अपना कहर ढा रहा है। देश में इस बीमारी को खत्म करने के प्रयासों के बावजूद पोलियो के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल का 19वां पोलियो मामला इसी माह खैबर पख्तूनख्वा में सामने आया था।
एक राष्ट्रीय स्तर से नीचे का पोलियो टीकाकरण अभियान एक से सात सितंबर तक चलेगा, जिसमें पांच साल से कम उम्र के 2.8 करोड़ से अधिक बच्चों को 99 जिलों में टीका लगाने का लक्ष्य है।
पाकिस्तान में 2023 में पोलियो के छह और 2021 में केवल एक मामला सामने आया था, लेकिन 2024 में इस बीमारी के 74 मामले दर्ज किए गए।
भाषा मनीषा माधव
माधव