अमरावती, 18 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश का राजस्व घाटा चालू वित्त वर्ष 2025-26 के पहले चार महीने में बजट अनुमान के 110 प्रतिशत को पार कर 36,741 करोड़ रुपये रहा।
समूचे वर्ष के लिए घाटे के 33,186 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था। इससे संकेत मिलता है कि राज्य को उधारी या केंद्र सरकार की सहायता पर बहुत अधिक निर्भर रहना पड़ेगा।
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जुलाई अवधि में राजकोषीय घाटा 48,354.02 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष के लिए अनुमानित 79,926.90 करोड़ रुपये का करीब 61 प्रतिशत है।
वस्तु एवं सेवा कर संग्रह में हालांकि उल्लेखनीय वृद्धि हुई। चार महीनों में 27,477.15 करोड़ रुपये के बजट अनुमान का 61 प्रतिशत हासिल कर लिया गया।
भाषा निहारिका
निहारिका