24.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

कश्मीर घाटी के कई क्षेत्रों में बारिश

Newsकश्मीर घाटी के कई क्षेत्रों में बारिश

श्रीनगर, 18 अगस्त (भाषा) कश्मीर के कई हिस्सों में सोमवार को मध्यम से भारी बारिश हुई, जिसके बाद अधिकारियों ने घाटी के संवेदनशील इलाकों में आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किए।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह से ही घाटी के श्रीनगर, कुपवाड़ा, बारामूला, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में भारी बारिश हो रही है।

उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा के लोलाब के वारनोव वन क्षेत्र में गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने से लोगों को बादल फटने की आशंका के कारण सुरक्षित स्थानों की ओर जाना पड़ा।

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के श्रीनगर केंद्र ने कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

खराब मौसम के कारण, पुलवामा और अनंतनाग जिलों में पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की हैं।

पुलवामा पुलिस द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है, ‘लोगों को 19 अगस्त तक मौसम संबंधी परामर्श की अवधि के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। झेलम नदी और बरसाती नदी-नालों के पास रहने वाले सभी निवासियों से आग्रह किया जाता है कि वे मौसम में सुधार होने तक जलाशयों में या उसके आसपास न जाएं।’

अनंतनाग पुलिस ने भी इसी तरह का परामर्श जारी किया है।

भाषा आशीष शोभना

शोभना

See also  Here’s What Shannon K Has to Say About the Superman Premiere Night That’s Still Got Her 'Buzzing'

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles