29.7 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

राजस्थान में मेरठ जैसा हत्याकांड, नीले ड्रम से मिली युवक की लाश; पत्नी-बच्चे फरार

Fast Newsराजस्थान में मेरठ जैसा हत्याकांड, नीले ड्रम से मिली युवक की लाश; पत्नी-बच्चे फरार

राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में मकान की छत पर नीले ड्रम में एक युवक का शव मिला. घटना के बाद से ही पत्नी और बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता है. पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया और मौके से सबूत जुटाए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में इस पूरे मामले में खुलासा होने की उम्मीद है.

नीले ड्रम में मिली युवक की लाश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में नीले ड्रम में एक पति की लाश मिलने के बाद में अब राजस्थान से भी ऐसा ही मामला सामना आया है. यहां पर खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास कस्बे में एक घर की छत पर नीले ड्रम में एक युवक की लाश मिली. इस ड्रम में बॉडी को गलाने के लिए नमक डाल रखा था. घटना की जानकारी तब मिली, जब पूरे क्षेत्र में बदबू फैल गई.

बदबू फैलने के कारण का पता लगाया गया तो एक नीले ड्रम से जो छत पर पड़ा था, उसमें से बदबू आ रही थी. छत पर जाकर देखा गया तो ड्रम में युवक की लाश थी. ऐसे में मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद में पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया और मौके से सबूत जुटाए गए. शव की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले हंसराज के रूप में हुई है.

घर से पत्नी और बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता 

पुलिस मृतक के परिजनों से भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद से हंसराज की पत्नी और बच्चे और मकान मालिक का बेटा घर से गायब हैं. पुलिस उनकी जांच पड़ताल में जुटी है. मामले की जांच पड़ताल के लिए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है. नील ड्रम में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.

डिप्टी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मकान मालिक छत पर किसी काम से गई थी. इस दौरान उसे अचानक तेज बदबू आई. उसने आसपास देखा, लेकिन उससे कुछ नजर नहीं आया. उसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है.

यह भी पढ़ें- हिजाब पहनकर ड्यूटी करने से रोकी गई इंटर्न, वीडियो वायरल; मचा बवाल

Q. खैरथल तिजारा जिले में युवक का शव किस तरह बरामद हुआ?
Ans. युवक का शव मकान की छत पर रखे एक नीले ड्रम में मिला, जिसमें लाश को गलाने के लिए नमक डाला गया था।

Q. शव की पहचान किसके रूप में हुई?
Ans. शव की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी हंसराज के रूप में हुई।

Q. शव मिलने के बाद किन लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई?
Ans. शव मिलने के बाद मृतक हंसराज की पत्नी, बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता हो गए।

Q. पुलिस ने इस मामले में क्या कदम उठाए?
Ans. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए और मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास शुरू किया।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles