26.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

हर्ष पर्वत पर बड़ा हादसा: स्कोडा कार 250 फीट खाई में गिरी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समेत दो की मौत

Fast Newsहर्ष पर्वत पर बड़ा हादसा: स्कोडा कार 250 फीट खाई में गिरी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समेत दो की मौत

राजस्थान के सीकर जिले में हर्ष पर्वत की पहाड़ियों से आधी रात में एक गाड़ी असंतुलित हुई और लगभग ढाई सौ फीट नीचे खाई में जा गिरी. ये लोग खाटू श्याम जी और जीण माता के दर्शन करके वापस लौट रहे थे. हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस और जीण माता थाना पुलिस सहित सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया.

हर्ष पर्वत पर बने वॉच टावर के आंतरी नाला में हादसा

जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में सवार सभी लोग खाटूश्यामजी में दर्शन करने के बाद जीणमाता पहुंचे थे. जीणमाता दर्शन के करने के बाद ही हर्ष पर्वत आ रहे थे. इसी दौरान हर्ष पर्वत पर बने वॉच टावर के आंतरी नाला के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और पहाड़ियों के बीच गहरी खाई में जा गिरी.

घायल महिला हॉस्पिटल में भर्ती

हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई तो वही एक महिला घायल हो गई, जिसे एंबुलेंस की सहायता से सीकर के श्री कल्याण अस्पताल पहुंचाया गया. सिविल डिफेंस की टीम का रेस्क्यू को जारी है और क्रेन की सहायता से खाई में गिरे वाहन को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है. करीब 250 फीट नीचे खाई में गिरने से स्कोडा कार भी चकनाचूर हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

हर्ष पर्वत पर कार खाई में गिरी

कार के खाई में गिरने से बाद आज सुबह करीब 7 बजे हर्ष पार्वती से गुजर रहे लोगों ने कर के नीचे गिरे होने की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद सदर थाना पुलिस और जीणमाता थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद कार सवार घायल महिला को इलाज के लिए एसके अस्पताल पहुंचाया गया और रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है. प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि कार में तीन लोग ही सवार थे.

आपको बता दे कि सीकर का हर्ष पर्वत शेखावाटी का बड़ा पर्यटन क्षेत्र है और हर्ष पर्वत करीब 3100 फीट ऊंचा है, जहां पर बड़ी संख्या में देश व प्रदेश भर से पर्यटक प्राचीन हर्ष भैरव मंदिर व शिव मंदिर के दर्शन करने और घूमने के लिए आते हैं. हर्ष पर्वत की ऊंचाई होने और घुमावदार रास्ता होने के चलते कई बार वाहन चालकों की लापरवाही एवं वाहनों के असंतुलित होने से हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही हादसा एक बार फिर सामने आया है.

देश-प्रदेश से आते हैं लोग

बता दें कि सीकर का हर्ष पर्वत शेखावाटी का बड़ा पर्यटन क्षेत्र है और हर्ष पर्वत करीब 3100 फीट ऊंचा है. जहां पर बड़ी संख्या में देश और प्रदेश भर से पर्यटक प्राचीन हर्ष भैरव मंदिर व शिव मंदिर के दर्शन करने और घूमने के लिए आते हैं. हर्ष पर्वत की ऊंचाई होने और घुमावदार रास्ता होने के चलते कई बार वाहन चालकों की लापरवाही और वाहनों के असंतुलित होने से हादसे हो जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः- राजस्थान में मेरठ जैसा हत्याकांड, नीले ड्रम से मिली युवक की लाश; पत्नी-बच्चे फरार

Q. सीकर के हर्ष पर्वत पर हुए हादसे में गाड़ी कितनी गहरी खाई में गिरी?
Ans. गाड़ी करीब ढाई सौ (250) फीट गहरी खाई में गिरी।

Q. हादसे में कितने लोगों की मौत हुई और कितने लोग घायल हुए?
Ans. हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई।

Q. हादसा किस स्थान पर हुआ और कारण क्या बताया जा रहा है?
Ans. हादसा हर्ष पर्वत पर बने वॉच टावर के आंतरी नाला के पास हुआ, जहाँ गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गई।

Q. हादसे के बाद रेस्क्यू कार्य किसकी मदद से किया गया?
Ans. सदर थाना पुलिस, जीण माता थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कार्य किया तथा घायल महिला को एंबुलेंस से सीकर के श्री कल्याण अस्पताल पहुँचाया।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles