28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

खेलो इंडिया वॉटर स्पोटर्स फेस्टिवल में 400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे

Newsखेलो इंडिया वॉटर स्पोटर्स फेस्टिवल में 400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे

श्रीनगर, 18 अगस्त (भाषा) पहले खेलो इंडिया वॉटर स्पोटर्स फेस्टिवल (केआईडब्ल्यूएसएफ) का आयोजन यहां 21 से 23 अगस्त तक डल झील पर किया जायेगा जिसमें 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे ।

इसमें नौकायन, कयाकिंग और केनोइंग की स्पर्धायें होंगी । गुलमर्ग में खेलो इंडिया शीत खेलों के पांच बार सफल आयोजन के बाद खेल मंत्रालय की घाटी में खेल गतिविधियों को बढावा देने की पहल में यह अगला कदम है ।

इन खेलों का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण और जम्मू कश्मीर खेल परिषद मिलकर कर रहे हैं ।

केनोइंग और कयाकिंग के धुरंधर और ओलंपिक जज रह चुके बिल्किस मीर ने कहा ,‘‘ यह हमारे देश में वॉटर स्पोटर्स के एक नये युग की शुरूआत है । सभी खिलाड़ियों की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेलमंत्री मनसुख मांडविया के साथ पूरी खेलो इंडिया टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने वॉटर स्पोटर्स को वह पहचान दी जिसका वह हकदार है ।’’’

पहले खेलों में तीन नुमाइशी स्पर्धायें वॉटर स्कीइंग , ड्रैगन बोटरेस और शिकारा स्प्रिंट भी होंगी ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles