28.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

हत्या के बाद वीडियो जारी कर पुलिस को युवक की खुलेआम धमकी, फिर ई-रिक्शा पर निकला जुलूस

Fast Newsहत्या के बाद वीडियो जारी कर पुलिस को युवक की खुलेआम धमकी, फिर ई-रिक्शा पर निकला जुलूस

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि आरोपी ने न केवल गंभीर अपराध किया, बल्कि खुलेआम कानून-व्यवस्था को चुनौती भी दी थी। इसी संदर्भ में कोटपुतली पुलिस ने शनिवार को एक अलग संदेश देने का प्रयास किया। हत्या के आरोपी कृष्ण यादव उर्फ पहलवान को ई-रिक्शा पर बैठाकर शहर के मुख्य मार्गों से गुज़ारा गया। रिक्शा के पीछे बैठा आरोपी, जिसके पैरों पर प्लास्टर और पट्टियां बंधी थीं, लोगों की निगाहों में आया तो भीड़ ने वीडियो भी बना लिए।

हत्या आरोपी का जुलूस निकाला

आरोपी ने कुछ समय पहले शराब ठेकेदार सुनील की हत्या कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था. गिरफ्तारी के बाद बानसूर थानेदार सुरेंद्र मलिक समेत भारी पुलिस जाब्ते के साथ आरोपी का ई-रिक्शा में बैठाकर कस्बे के नारायणपुर चौराहे से लेकर मुख्य बाजार तक जुलूस निकाला गया.

कानून के शिकंजे में आया कृष्ण पहलवान

आरोपी कृष्ण पहलवान ने  कहा कि उससे गलती हो गई और वह दोबारा ऐसा अपराध नहीं करेगा। दूसरी ओर, कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि आरोपी ने खुलेआम चुनौती देकर कानून-व्यवस्था को ठेस पहुंचाई थी। उन्होंने कहा कि अब उसे कानून के शिकंजे में लाकर जनता के सामने पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि चाहे अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, पुलिस अंत में उसे पकड़कर जनता के सामने उदाहरण पेश करती है.

यह भी पढ़ेंः- हर्ष पर्वत पर बड़ा हादसा: स्कोडा कार 250 फीट खाई में गिरी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समेत दो की मौत

Q. कोटपुतली पुलिस ने हत्या आरोपी कृष्ण यादव उर्फ पहलवान को किस तरह से जनता के सामने पेश किया?
Ans. पुलिस ने आरोपी को ई-रिक्शा पर बैठाकर कस्बे के नारायणपुर चौराहे से मुख्य बाजार तक जुलूस निकालकर जनता के सामने पेश किया।

Q. आरोपी कृष्ण पहलवान पर किसकी हत्या का आरोप है?
Ans. आरोपी पर शराब ठेकेदार सुनील की हत्या करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है।

Q. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
Ans. उन्होंने कहा कि आरोपी ने खुलेआम कानून-व्यवस्था को चुनौती दी थी, लेकिन अब उसे कानून के शिकंजे में लाकर जनता के सामने उदाहरण पेश किया गया है।

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles