28.4 C
Jaipur
Sunday, September 7, 2025

पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट में उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की मौत

Newsपश्चिम बंगाल में बम विस्फोट में उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की मौत

कोलकाता, 18 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम में एक बम विस्फोट में उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट रविवार देर रात 12 बजकर 57 मिनट पर मध्यमग्राम हाई स्कूल के मुख्य द्वार के सामने हुआ, जिसमें सच्चिदानंद मिश्रा नामक व्यक्ति की मौत हो गयी।

बारासात पुलिस जिला के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘घायल को बारासात मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक सर्जरी के बाद उसे कोलकाता के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां आज सुबह उसने अंतिम सांस ली।’’

उन्होंने बताया कि करीब 25 साल के इस व्यक्ति के बाएं हाथ, पेट और बाएं पैर के ऊपरी हिस्से में चोटें आई हैं।

फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए, जबकि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और मामले की आवश्यक जाँच की।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि मृतक के पास एक काला बैग था, जिसमें विस्फोट हो गया।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने बैग के फटे हुए टुकड़े ज़ब्त कर लिए हैं। कुछ तार, दो मोबाइल फ़ोन नंबर और दो आधार कार्ड की फ़ोटोकॉपी भी मिलीं। ये मोबाइल फ़ोन नंबर उत्तर प्रदेश में उसके परिवार के सदस्यों के थे।’’

पुलिसकर्मी के अनुसार, मृतक के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि वह हरियाणा में कांच की एक फैक्ट्री में काम करता था और काफी समय से उनके संपर्क में नहीं था।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वह किसी ऐसे गिरोह का हिस्सा था जिसने कोई आतंकवादी हमला करने की योजना बनाई थी ? हम पश्चिम बंगाल में उसके आने की वजह का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने रासायनिक जांच के लिए बैग अपने कब्जे में ले लिया है और इससे हमें यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि उसमें किस प्रकार के विस्फोटक थे।’’

जांचकर्ताओं ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और एक स्थानीय व्यापारी से पूछताछ की, जिसने विस्फोट होने से कुछ मिनट पहले मृतक व्यक्ति से बातचीत की थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘व्यापारी की पहचान अरूप पॉल के रूप में हुई है। उससे पूछताछ की जा रही है और हमारे अधिकारी मृतक व्यक्ति के साथ उसकी बातचीत के बारे में पता लगा रहे हैं।’’

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles