मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) मुंबई में सीमा शुल्क विभाग ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 8.56 करोड़ रुपये मूल्य के 8.5 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ (एक प्रकार का गांजा) की बरामदगी के साथ दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों ने शनिवार को बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे दो यात्रियों को रोका।
अधिकारी ने बताया कि इस प्रतिबंधित नशीले पदार्थ को ट्रॉली बैग के अंदर छिपाकर रखा गया था। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ पर रोकथाम संबंधी ‘एनडीपीएस’ कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा आशीष मनीषा
मनीषा