हैदराबाद, 18 अगस्त (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने ‘वोट चोरी’ मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हलफनामा मांगने को लेकर सोमवार को निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए दावा किया कि आयोग लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने में विफल रहा।
तेलंगाना के 17वीं सदी के योद्धा सर्वई पापन्ना गौड़ की प्रतिमा की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा कि वह जल्द ही राहुल गांधी के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ के साथ बिहार जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘बिहार में चुनाव से पहले 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। राहुल गांधी ने इसका ब्योरा सामने रखा है। जब उन्होंने निर्वाचन आयोग से पूछा कि इन मतदाताओं के नाम क्यों हटाए गए, तो आयोग ने स्पष्टीकरण देने के बजाय उनसे हलफनामा मांग लिया। निर्वाचन आयोग ने गलती की थी, फिर भी वह राहुल गांधी से हलफनामा मांग रहा है।’’
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच एक करोड़ नए मतदाता जुड़े, जिससे सवाल उठते हैं, जबकि कर्नाटक में एक संसदीय क्षेत्र में 1.14 लाख से अधिक नए मतदाता जुड़े, जिससे कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार को 2024 में एक लाख मतों के अंतर से जीतने में मदद मिली।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश