रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन किया और यूक्रेन युद्ध समाप्त करने को लेकर अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी। पुतिन ने अमेरिकी राज्य अलास्का में ट्रंप के साथ हुई बातचीत के तीन दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया।
अलास्का शिखर सम्मेलन यूक्रेन युद्ध रोकने पर किसी सहमति के बिना समाप्त हुआ। फोन पर बातचीत के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने लगातार यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया है और वह इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है।
पीएम मोदी ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे मित्र, राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद, फोन कॉल के लिए और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी हालिया बैठक की अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए। भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है। मैं आने वाले दिनों में हमारे निरंतर आदान -प्रदान के लिए तत्पर हूं।’’
8 अगस्त को दोनों की फोन पर बात
आपको बता दें कि इससे पहले 8 अगस्त को दोनों की फोन पर बात हुई थी, जिसमें दोनों नेताओं ने भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी, पुतिन की आगामी भारत यात्रा और यूक्रेन संकट पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद भारत और वॉशिंगटन के तनावपूर्ण रिश्तों पर भी चर्चा की। पुतिन इस साल 23वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आएंगे।