27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

मुंबई बारिश: सरकारी कार्यालय बंद, निजी कंपनियों से कर्मचारियों को घर से काम करने देने की अपील

Newsमुंबई बारिश: सरकारी कार्यालय बंद, निजी कंपनियों से कर्मचारियों को घर से काम करने देने की अपील

मुंबई, 19 अगस्त (भाषा) मौसम विभाग द्वारा जारी अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर मुंबई में मंगलवार को सभी सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

बीएमसी ने मुंबई के सभी निजी प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने दें।

बीएमसी ने मंगलवार सुबह एक बयान में मुंबई और उपनगरों में लगातार हो रही भारी बारिश तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालयों को बंद करने की घोषणा की।

बयान में कहा गया है कि यह निर्णय आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, सभी बीएमसी कार्यालयों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर लागू होगा।

बीएमसी ने कहा, ‘‘मुंबई और उपनगरों में बहुत भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट’ को देखते हुए सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और बीएमसी कार्यालय (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) आज बंद रहेंगे।’’

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में मुंबई, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 186.43 मिलीमीटर, 208.78 मिलीमीटर और 238.19 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई।

आईएमडी ने मंगलवार को मुंबई और इसके उपनगरों में ‘‘बहुत भारी से अत्यंत भारी’’ बारिश का पूर्वानुमान जताया था और कभी-कभी 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान हैं।

सुबह और देर शाम बारिश से यातायात जाम होने की आशंका है। वहीं, सुबह नौ बजकर 16 मिनट पर समुद्र में 3.75 मीटर ऊंची लहरें उठीं और रात आठ बजकर 53 मिनट पर 3.14 मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है।

See also  बद्रीनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार शौचालय से टकराई, एक की मौत, चार घायल

लोगों ने दादर, माटुंगा, परेल और सायन के निचले इलाकों में रेलवे पटरियों पर जलजमाव की शिकायत की।

रेलवे अधिकारियों ने दावा किया कि पानी पटरी के स्तर से नीचे था इसलिए ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। हालांकि ट्रेन सेवाएं देरी से चलीं।

हिंदमाता, अंधेरी सबवे और ‘ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे’, मुंबई-गुजरात राजमार्ग और ‘ईस्टर्न फ्रीवे’ के कुछ हिस्सों में भी जलजमाव की खबर है।

मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर अंबिवली और शहाड़ स्टेशनों के बीच सिग्नलिंग प्रणाली में सुबह तकनीकी खराबी आने से स्थिति और खराब हो गई।

मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता के अनुसार, सुबह आठ बजे के आसपास मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर लोकल ट्रेनें 10 मिनट और हार्बर लाइन पर पांच मिनट देरी से चल रही थीं।

पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि खराब दृश्यता के कारण उपनगरीय सेवाओं में विलंब हुआ।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles