28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

गौतमबुद्ध नगर जिले में महिला चिकित्सक से मारपीट के आरोप में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

Newsगौतमबुद्ध नगर जिले में महिला चिकित्सक से मारपीट के आरोप में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 19 अगस्त (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर क्षेत्र में एक महिला चिकित्सक से मारपीट करने और उसका वीडियो बनाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्क व्यू गौर सिटी निवासी डॉ. सुमन सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है और आरोपियों में से एक महिला चिकित्सक का परिचित है।

दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना 17 अगस्त की है, जब आरोपियों में से एक नितिन भाटी ने महिला को मिलने के लिए बुलाया था।

उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पास दोनों बातचीत कर रहे थे, तभी मोहित भाटी भी वहां पहुंचा और उसने महिला से अभद्रता शुरू कर दी।

सिंह ने बताया कि जब महिला चिकित्सक ने इसका विरोध किया, तो नितिन ने उसे पीटना शुरू कर दिया और मोहित इस घटना का वीडियो बनाने लगा। महिला ने दोनों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं शोभना खारी

खारी

See also  L&T Technology Services Reports 16% Growth in Q1FY26

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles