29.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

राजस्थान की बेटी मणिका ने ‘मिस यूनिवर्स इंडिया 2025’ का पहना ताज, अब थाईलैंड में दिखाएंगी ग्लैमर

Fast Newsराजस्थान की बेटी मणिका ने ‘मिस यूनिवर्स इंडिया 2025’ का पहना ताज, अब थाईलैंड में दिखाएंगी ग्लैमर

राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज। जयपुर में हुए भव्य समारोह में उन्होंने 48 प्रतिभागियों को पछाड़ा। अब वो थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

जयपुर। म्यूजिक की धुनों के बीच रंग-बिरंगी रोशनी से चमकता मंच। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पाने के लिए देशभर से आईं 48 मॉडल्स। मॉडल्स की परफॉर्मेंस देखने देशभर से लोग आए। सीतापुरा में सोमवार को ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले हुआ। इन मॉडल्स ने कॉन्फिडेंस, खूबसूरती और टैलेंट के साथ रैंपवॉक की। जब टॉप 20 की घोषणा हुई तो कई प्रतिभागियों के चेहरे पर खुशी दिखी तो कई मायूस नजर आईं।

मणिका विश्वकर्मा ने किसे दिया जीत का श्रेय

मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज जीतने के बाद, मणिका विश्वकर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गृह नगर श्रीगंगानगर को दिया. उन्होंने कहा, ‘मेरी यात्रा मेरे शहर गंगानगर से शुरू हुई. मुझे अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस पैदा करना था. इस सफर में हर किसी ने मेरा साथ दिया.’ मणिका ने अपने गुरुओं, शिक्षकों, माता-पिता, दोस्तों और परिवार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पेजेंटरी सिर्फ एक क्षेत्र नहीं है, यह अपने आप में एक दुनिया है जो एक व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है.

अन्य विजेताओं ने भी किया राजस्थान को गौरवान्वित

इसी समारोह में, रूश सिंधु को मिस इंटरनेशनल इंडिया का ताज पहनाया गया. रूश ने अपनी जीत पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रशंसकों की यही इच्छा थी. वह अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही हैं.

पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया ने भी किया समर्थन

मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रहीं रिया सिंघा ने मणिका की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘जिस लड़की को मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज पहनाया गया है, उसने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है.’ रिया ने मणिका को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह थाईलैंड में 130 देशों के प्रतिभागियों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. उन्होंने विश्वास जताया कि मणिका देश को गौरवान्वित करेंगी.

इन राज्यों के प्रतिभागी हुए शामिल

वहीं जब कलाकार ने सैयारा फिल्म का गाना ‘सैयारा तू तो बदला नहीं है…’ सुनाया तो हर कोई उनका साथ देने लगा और उनके साथ गाना गाने लगे। ‘दमा दम मस्त कलंदर…’ गाने पर लोग थिरकने लगे। फिनाले में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, हरियाणा, ओडिशा, वेस्ट बंगाल, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, उत्तरप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली से आईं 48 मॉडल्स ने ताज के लिए दावेदारी पेश की।

यह भी पढ़ेंः- हत्या के बाद वीडियो जारी कर पुलिस को युवक की खुलेआम धमकी, फिर ई-रिक्शा पर निकला जुलूस

Q. मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज किसने जीता और प्रतियोगिता कहाँ हुई?

Ans. राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज जीता। यह प्रतियोगिता जयपुर के सीतापुरा में हुई।

Q. मणिका विश्वकर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय किसे दिया?

Ans. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गृह नगर श्रीगंगानगर, अपने गुरुओं, शिक्षकों, माता-पिता, दोस्तों और परिवार को दिया।

Q. इसी समारोह में मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 का ताज किसने जीता?

Ans. रूश सिंधु ने मिस इंटरनेशनल इंडिया का ताज जीता।

Q. मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रहीं रिया सिंघा ने मणिका की जीत पर क्या प्रतिक्रिया दी?

Ans. रिया सिंघा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मणिका ने असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में मणिका भारत को गौरवान्वित करेंगी।

 

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles